दिल्ली में 25 अप्रैल को मेयर का चुनाव होना है. एक तरफ आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार ना उतारने का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. बेशक आम आदमी पार्टी ने चुनाव में न उतरने का फैसला लिया है लेकिन कांग्रेस ने मेयर और डिप्टी मेयर पद पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस की तरफ से मंदीप सिंह ने मेयर पद और अरीबा खान ने डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन किया है. भारतीय जनता पार्टी से राजा इकबाल ने मेयर और डिप्टी मेयर के लिए जय भगवान यादव ने नामांकन दाखिल किया. बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन में बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद योगेंद्र चंदौलिया, सांसद कमलजीत सहरावत समेत बीजेपी के कई पार्षद मौजूद रहे.
नामांकन के बाद इकबाल ने TV9 भारतवर्ष से बात करते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है. विधानसभा में कमल खिल गया है. सिविक सेंटर में भी 25 अप्रैल को कमल खिलेगा. आम आदमी पार्टी के आरोपों पर राजा इकबाल ने कहा कि जोड़-तोड़ की बात छोड़िए, मैं तो सीधा बात कहता हूं कि जनता की अदालत में आइए, विधानसभा में उनको पता चल गया कि कमल खिल चुका है. उनको मालूम था कि निगम में उनको दोहरी मार पड़ेगी. अब हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो चुनाव लड़ें या नहीं.
आम आदमी पार्टी ने कोई काम नहीं किया
इकबाल ने कहा, उन्होंने (आम आदमी पार्टी) जनता के बीच कोई काम नहीं किया. आज की डेट में उनके निगम पार्षदों को पता है कि उन्हें 2/3 साल बाद जनता के बीच जाना है. जनता के लिए काम करना पड़ेगा. जब तक निगम में कमल नहीं खिलेगा, भाजपा नहीं आएगी, तब तक दिल्ली का विकास नहीं होगा. इसलिए जो भी आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं, वो भी बीजेपी के साथ हैं.
राजा इकबाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि सबसे पहले दिल्ली के अंदर गंदगी के ढेरों को दूर करना जो ढाई साल से दिल्ली के अंदर गंदगी का माहौल है, उसको दूर करना हमारी प्राथमिकता रहेगी. दिल्ली के अंदर जितने भी पार्क हैं, उनको हरा भरा करना प्रदूषण मुक्त करना हमारी प्राथमिकता रहेगी. हम घोषणाओं पर विश्वास नहीं करते. हम मानते हैं कि आम आदमी पार्टी जुमलाबाद पार्टी है. हमें इनका व्यवहार पता है.
केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा का दावा
केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने TV9 भारतवर्ष से बात करते हुए कहा कि अभी निगम में हमारे मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार ने नामांकन भरा है. आम आदमी पार्टी ने उनके खिलाफ कोई पर्चा नहीं भरा है. यह आम आदमी पार्टी के पार्षदों के अंदर असंतोष को जताता है, जो आम आदमी पार्टी के नेतृत्व को समझ में आता है. भ्रष्टाचार और कुशासन के कारण जो भी उनके जनप्रतिनिधि हैं, उनका भी दम आम आदमी पार्टी में घुटता है. इस वजह से उनको लगता है कि उनका मेयर उम्मीदवार नहीं जीत सकता. इस समय मेयर कैंडिडेट के लिए भाजपा के पास औपचारिक तौर पर भी पार्षदों का नंबर पूरा है.
आम आदमी पार्टी के आरोपों पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि वह अपना मैंडेट बरकरार नहीं रख सके क्योंकि उन्होंने कुशासन और भ्रष्टाचार किया. इस वजह से उनके अपने पार्षद उनके साथ नहीं रहे. दर्जन भर से ज्यादा पार्षदों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा का दामन थामा है, नंबर हमारे पास पहले से ही पूरा है. यह उनको पता है. इसी वजह से उन्होंने अपना मेयर और डिप्टी मेयर कैंडिडेट नहीं उतारा.