दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि अगर पूरे भारत में सबसे ज्यादा गर्मी दिल्ली में पड़ रही है तो तैयारियां भी सबसे ज्यादा दिल्ली में ही होनी चाहिए. हमने अपनी कैबिनेट में भी इस पर विस्तृत चर्चा की थी. गर्मी को देखते हुए 3000 वाटर कूलर लगाए जाएंगे. सीएम ने कहा कि रास्तों पर कूलिंग शेल्टर होने चाहिए. इसके साथ ही फुटपाथ पर शेडिंग स्ट्रक्चर्स हों. उन्होंने कहा कि ग्रीन रूफ भी बहुत अच्छा समाधान है. उन्होंने बताया कि हम मौसम विभाग के साथ मिलकर हीट अलर्ट भी जारी करेंगे.
बड़े-बड़े अस्पतालों में हीट वेव वार्ड बनाए जाएंगे, वहां पर ट्रेंड स्टाफ रहेगा.सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा मित्र के रूप में बड़ी सेना तैयार की थी. पिछली सरकार ने 1800 आपदा मित्र नहीं लिए, लेकिन हमें आपदाओं से निपटने के लिए मित्र चाहिए. ये हमें केंद्र से मिले हैं. हर एक जान देश और राज्य के लिए कीमती है.
संकल्प गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन
सीएम रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के धीरपुर में संकल्प भवन में संकल्प गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया.
उद्घाटन के अवसर पर, सीएम ने कहा कि शिक्षा देश में प्रगति की सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी है, आगे उन्होंने कहा कि छात्रावास देश भर की बेटियों को रहने और सिविल सेवाओं की तैयारी करने का अवसर देगा.
जनसुनवाई में जनता से की मुलाकात
आज जनसुनवाई कार्यक्रम में सीएम रेखा ने जनता से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि देवतुल्य जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और सुझाव ध्यानपूर्वक सुने. हर मुद्दे पर त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. जनकल्याण और जनसेवा के प्रति हमारी सरकार पूरी तरह समर्पित है। हर नागरिक का सम्मान करना, उनकी जरूरतों का ध्यान रखना और समस्याओं का जल्दी समाधान करना हमारी पहली जिम्मेदारी है.
दिल्ली में अप्रैल में तीन साल में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जब पारा 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत से 4.4 डिग्री अधिक था. पिछली बार शहर में इतना ज्यादा न्यूनतम तापमान 2022 में देखा गया था, जब यह 26.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.